शिमला, 15 अक्तूबर : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी होगी। उम्मीदवार फाइनल करने को लेकर नई दिल्ली में शनिवार देर शाम तक चली बैठक में दो दर्जन से अधिक सीटों पर विचार विमर्श हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक कल या परसों कांग्रेस सर्वसम्मति वाली सीटों की पहली लिस्ट जारी कर देगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि 39 सीटों पर पहले ही मोहर लगाई जा चुकी है। आज 29 सीटों पर चर्चा हुई है। एक-दो दिन में 55 से 60 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।
वहीं कांग्रेस प्रचार कमेटी के प्रमुख सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि विस चुनाव के लिए नामांकन 17 अक्टूबर को शुरू होना है और इससे पहले उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ सीटों पर पेंच फंसा है तथा सोनिया गांधी ने इन सीटों पर सहमति बनाने के निर्देश दिए हैं।