Congress Worker Murder: ऊना में कांग्रेस वर्कर मर्डर केस में नाबालिग सहित 3 आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली के दुलैहड़ में कांग्रेस वर्कर रविंद्र कुमार उर्फ सेठी गोलीकांड के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल सभी आरोपी पंजाब से हैं. आरोपियों से पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार से किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अभी तक आरोपियों से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा रही. इनमें से अधिकतर होशियारपुर जिले से संबंधित है. उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है.

इसी के चलते सीसीटीवी फुटेज व पंजाब पुलिस की मदद से उनकी पहचान करने में आसानी हुई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए सात टीमें गठित की हैं. बताया जा रहा है कि मामले में चार आरोपियों के अलावा उनकी मदद करने वालों को भी पकड़ा जाएगा. बता दें कि तीन आरोपियों को पंजाब और जालंधर के अलग-अलग क्षेत्रों के काबू किया गया है.  वारदात में चार आरोपी शामिल हैं. सभी आरोपी पोलियां सीमा से होते हुए पंजाब में प्रवेश कर गए थे. पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ऊना के हरोली उपमंडल के दुलैहड़ में बीते सोमवार यानी 12 सितंबर को बाइक सवारों ने 40 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता रविंद्र कुमार की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. बहसबाजी के जब आरोपी मौके से भागे तो रविंद्र ने उनका पीछा किया और पकड़ा था. जब पुलिस बुलाने की बात हो रही थी तो उसी दरम्यां आरोपियों ने रविंद्र को गोली मार दी थी. हमलावरों ने मृतक के भतीजे 17 वर्षीय केशव पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था. मामले में काफी विवाद हुआ था. कांग्रेस वर्कर की हत्या पर काफी सियासत गर्माई थी.