कांग्रेस वर्कर हत्याकांडः डीजीपी कुंडू पहुंचे ऊना, बोले-चार आरोपियों की हुई पहचान, जल्द गिरफ्तारी

सेठी हत्या मामले की जांच के लिए शुक्रवार को खुद पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ऊना पहुंचे.

सेठी हत्या मामले की जांच के लिए शुक्रवार को खुद पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ऊना पहुंचे.

ऊना.  हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल हरोली के दुलैहड़ में कांग्रेस कार्यकर्ता रविंद्र कुमार उर्फ़ सेठी की हत्या मामले की जांच के लिए शुक्रवार को खुद पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ऊना पहुंचे. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने जहाँ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधिकारीयों से मामले की जानकारी हासिल की. वहीँ चश्मदीद और स्थानीय लोगों से भी बात की. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से इस मामले में फीडबैक लेते हुए मामले को शीघ्र सुलझाने को लेकर उचित दिशा निर्देश भी दिए. डीजीपी संजय कुंडू ने मीडिया से आरोपियों की पहचान होने का दावा करते हुए उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की भी बात कही.

संजय कुंडू ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.  उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में इन आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज होने का खुलासा हुआ है.

डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस लाइन झलेड़ा में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रविंद्र कुमार को गोली मारने वाले चार युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और गोली मारने के बाद सभी युवक पंजाब की ओर फरार हो गए थे, जिनकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है. उन्होंने बताया कि हत्या की जानकारी मिलते ही पंजाब के डीजीपी से बात कर हत्यारों को काबू करने के लिए सहयोग भी मांगा गया था.

डीजीपी ने बताया कि गोलीकांड में संलिप्त चारों युवकों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला गया है, जिसमें सामने आया है कि उक्त युवक पहले भी अपराधिक मामले में संलिप्त रहे हैं.  बता दें कि ऊना में बाइक सवारों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को गोली मार दी थी. मामले में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था और मुद्दे पर खूब सिसायत भी हुई है.