Congress Young Brigade team staged a sit-in in IGMC in support of Almighty Blessing

कांग्रेस यंग ब्रिगेड दल ने आईजीएमसी में अल्माईटी ब्लेसिंग के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन,

आईजीएमसी में ,ऑलमाइटी ब्लेसिंग के लंगर पर ,दंगल लगातार जारी है। लंगर को अवैध बताकर ,कार्यवाही के बाद ,आईजीएमसी प्रशासन जनता व विपक्ष के निशाने पर आ गया है। इसके विरोध में ,आज आईजीएमसी के गेट के, बाहर कांग्रेस यंग ब्रिगेड, व स्थानीय लोगों ने, विरोध में धरना प्रदर्शन किया।   आईजीएमसी को लंगर बहाल न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी ।

इस दौरान कांग्रेस यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष वीरेन्द्र बांसटू ने कहा कि, पिछले सात साल से गरीब जनता का पेट भर रहे ,सरबजीत सिंह बॉबी के लंगर को, अवैध बताना गलत है। उन्होंने कहा कि ,लंगर पर राजनीति नही होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ,अन्य राजनीतिक व अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई लोगों ने ,यहां पर लंगर सेवा दी है। लेकिन 7 साल बाद अब जाकर ,आईजीएमसी प्रशासन को होश आया है। उन्होंने कहा कि ,अगर लंगर को बहाल नहीं किया जाता है तो, आगामी समय में प्रदेश की जनता ,इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।