कांग्रेसी बताएं 2012 के चुनावी वायदे क्यों पूरा नहीं कर पाई थी पार्टी

राजनीति

कांग्रेसी बताएं 2012 के चुनावी वायदे क्यों पूरा नहीं कर पाई थी पार्टी

मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बोले सीएम जयराम ठाकुर
कहा – 2022 में राजनीतिक लाभ लेने के लिए झूठी गारंटियां पेश कर रही कांग्रेस
कांग्रेस की चार्जशीट पर बोले सीएम, चार्ज शीट में गाली के सिवा कुछ नहीं

मंडी : चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान कांग्रेस मुद्दा विहीन पार्टी बन चुकी है। चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस अब जनता को 10 गारंटियां देने की बात कह रही है। लेकिन 2012 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने जो चुनावी वायदे किए थे, वह कांग्रेस की सरकार में क्यों पूरे नहीं हुए। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीती रात को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा की 2012 में कांग्रेस ने हर घर में सरकारी नौकरी व बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ऐसा कुछ भी नहीं कर पायी। वहीं अब 2022 के चुनावों में भी राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस झूठे गारटियां पेश कर रही है।

वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जारी चार्जशीट पर ही अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की चार्जशीट में गाली के सिवाय और कुछ भी नहीं है। कांग्रेस की चार्जशीट को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है ।ऐसी चार्जशीट को कूड़े में ही फेंकना बेहतर है। जो चार्जशीट कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लाई है वह एक हफ्ता पहले ही उनके पास मौजूद थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेसी नेताओं में हिम्मत है तो तथ्यों पर बात करें।

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान 7- 8 कांग्रेसी नेता खुद ही सीएम बन चुके हैं। चुनाव नजदीक आते आते कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों की संख्या और बढ़ेगी। वहीं, कौल सिंह ठाकुर का नाम लिए बिना सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में भी एक नेता इसी गलतफहमी का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में रूठे को मनाने का प्रयास जारी है। सीएम प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने का भी दावा किया।