मंडी, 07 नवंबर : राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का भाषण शुरू होते ही खुद कांग्रेसियों का दिल धड़कना शुरू हो जाता है। यह धड़कन तब तक नहीं रुकती जब तक राहुल गांधी का भाषण खत्म ना हो जाए। यही कारण है कि आज कांग्रेस ने राहुल गांधी को चुनावी जनसभा से दूर रख कर यात्रा पर भेज दिया है। यह तंज सीएम जयराम ठाकुर ने कुल्लू-मंडी जिला की सीमा पर सिराज विधानसभा क्षेत्र के गाड़ागुशैणी में चुनावी जनसभा के दौरान कसा है।
सीएम जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी का घेराव करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। जबकि उन्हें यह तक मालूम नहीं है कि आटा किलो के हिसाब से बिकता है। सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेसी खुद बोलते हैं कि राहुल गांधी के भाषण में उनकी धड़कन बढ़ना शुरू हो जाती है। राहुल गांधी कुछ ऐसा ना बोल दे जिससे गड़बड़ हो जाए।
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा कि चुनावों में कांग्रेसी नेता जनता झूठ बोल-बोल कर जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस 2012 से 17 तक प्रदेश में सत्ता में रही उन वादों को पूरा नहीं कर पाई। जयराम ठाकुर ने कहा जिन राज्यों में आज कांग्रेस की सरकारें हैं, जब वहां पर जनता को कुछ नहीं दे रहे तो हिमाचल वालों को क्या देंगे।
वहीं जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। जिसके लिए प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार रिपीट होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वयं सुंदरनगर में चुनावी जनसभा के दौरान कही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 5 साल में हिमाचल की जनता के लिए बहुत कुछ किया है। आने वाले समय में हिमाचल में बहुत कुछ करना बाकी है।