करसोग : जिला मंडी में पिछले पांच सालों में जिला के मुख्यमंत्री होने के चलते भाजपा दिन ब दिन मजबूत हुई है। वहीं, अब मुख्यमंत्री के गढ़ में कांग्रेस के कई नेता चुनावी हुंकार भर भाजपा का विजय रथ रोकने के लिए मैदान में जुट गए हैं। जिला की करसोग विधानसभा सीट से भी भाजपा के वर्तमान विधायक हीरा लाल को चुनौती मिल रही है। करसोग से कांग्रेस नेता जगत राम जगत संभावित उम्मीदवार है और वे मैदान में जोरदार जनसंपर्क अभियान से अपनी जमीन मजबूत कर रहे हैं।
तुलनात्मक रूप से जगत राम का कांग्रेस में लंबा संगठन अनुभव, कार्यकर्ताओं में स्वीकार्यता एवं लोकप्रियता करसोग में रोचक जंग के आसार पैदा कर रही है। कांग्रेस में अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुके जगतराम विधायक हीरा लाल को कांग्रेस की मजबूत चुनौती पेश करेंगे। करसोग कांग्रेस में जगतराम के समर्थकों के अनुसार जगत राम का टिकट फाइनल है, जबकि घोषणा मात्र बाकी हैं।
करसोग इलाका मुख्यमंत्री के सिराज इलाके के नजदीक है और यहां भी मुख्यमंत्री का काफी प्रभाव माना जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस के लिए चुनाव जीतने की राह काफी कठिन होने वाली है, लेकिन नए चेहरों को चुनाव उतार कर कांग्रेस निश्चित ही बाजी पलटने का सामर्थ्य भी रखती है। देखना होगा कांग्रेस के जमीन से जुड़े नए चेहरे चुनावों में कितना असर छोड़ते हैं।