Arki by-election is not an ordinary election but to fulfill the dreams of Raja Virbhadra Singh: Sanjay Dutt

कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त पहुंचे शिमला, सभी के साथ मिलकर पार्टी को करेंगे मजबूत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त 6 दिवसीय दौर पर मंगलवार को शिमला पहुंचे। पार्टी कार्यालय राजीव भवन पहुचने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में संजय दत्त ने कहा कि वे देवभूमि हिमाचल की जनता का नमन करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हे ये दायित्व सौंपा है कि जिस तरह हिमाचल में कांग्रेस के सभी नेतागण, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे, उनके साथ मिलकर वह भी पार्टी को मजबूती दिशा में काम करें।

उन्होंने कहा  कि वह कांग्रेस के एक छोटे से सैनिक है और सभी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पार्टी को मजबूत करेंगें। राजीव भवन पहुंचने के बाद उन्होंने संगठन से जुडे मुदृदों पर चर्चा की। इसके साथ ही उनका विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के साथ भी बैठक करेंगे। आगामी 5 दिनों में वे प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों, विधायकों सहित अग्रणी संगठनों के प्रमुखों से बैठक करेगें।