सोलन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के शांडिल व भाजपा के राजेश कश्यप ने भरा नामांकन

सोलन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के शांडिल व भाजपा के राजेश कश्यप ने भरा नामांकन

विधानसभा चुनावो के लिए सोलन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डा कर्नल धनीराम षांडिल व भाजपा के प्रत्याषी डा राजेष कष्यप ने अपना अपना नामांकन भरा । दोनो ही नेता षहर षक्ति पर्दषन करते हुए निकले व अपना नामांकन भरा । वही जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेंत्र से भाजपा प्रत्याशी डा राजीव सैजल ने भी अपना नामांकन भरा है। वहीं अर्की विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गोबिंद राम शर्मा ,कांग्रेस के संजय अवस्थी सहित राष्ट्रीय  देवभूमि पार्टी के कमलेष कुमार ने भी अपना नामांकन दर्ज करवाया ।

हमारें संवाददाता से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डा कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि उन्होंने विपक्ष में होते हुए भी सोलन में करीब 164 करोड के विकास कार्य करवाए है उसी दम पर वह जनता के बीच जा रहे है। व निश्चित तौर पर सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि काँग्रेस दस दिन के भीतर ही ओपीएस बहाली सहित महिलाओ के साथ किये वायदे व नौकरी देगी जो मेनिफेस्टो में वादे किया गया है।

वहीं भाजपा प्रत्याषी डा राजेश कश्यप  ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो के दम पर जनता के बीच जायेंगे। उन्होेंने काॅग्रेस के विधायक पर अरोप लगाया कि उन्होंने बिते पांच वर्शो में सोलन का विकास नहीं करवाया ।
सोलन विधानसभा चुनावो की जंग हर बार प्रदेश में सबसे रोचक होती है क्योंकि यहां पर ससुर दामाद की पक्ष व विपक्ष के उम्मीदवार है। बिते वर्श भी काॅग्रेस के धनीराम षांडिल ने अपने दामाद राजेष कष्यप को पटखनी दी थी अब देखना दिलचस्प है कि ससुर जवाई की इस चुनावी जंग में कौन बाजी मारता है।