पांगी के धरवास में 2 वाहनों में पकड़ी सरकारी राशन की खेप, आरोपी मौके से फरार

 चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में सरकारी राशन की अवैध तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने थाना प्रभारी सुखदेव की अगुवाई में बुधवार को अवैध सरकारी राशन की खेप पकड़ी है। आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को पांगी के मुख्यालय किलाड़ से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धरवास गोदाम से सरकारी राशन अवैध तरीके से ले जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पिकअप व बोलैरो कैंपर में भरी जा रही राशन की खेप को जब्त किया। पुलिस टीम ने मौके पर 3 क्विंटल चावल, 5 क्विंटल गेहूं और 12.80 क्विंटल आटे की खेप बरामद की। इस राशन समेत 2 वाहनों को कब्जे में लिया गया है।

पुलिस को पिकअप (एचपी 38एफ-8124) से गेहूं व एक अन्य वाहन (एचपी 45-1200) से अन्य राशन बरामद हुआ है। आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से पांगी घाटी में अवैध तरीके से सरकारी राशन को अंजाम तक पहुंचा रहे आरोपियों की खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त की गई बोलेरो कैंपर एक नेता की है। डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पांगी पुलिस थाना की टीम द्वारा एक बड़ी सफलता को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांगी में अवैध तरीके से राशन की खेप को अंजाम तक पहुंचा रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।