NIA Raid in Bihar : बिहार में NIA की टीम ने शुक्रवार को बड़ी छापेमारी की। ये छापेमारी तब की गई जब खबर मिली कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की बात कर रहे हैं। बिहार से ये खबर मिलते ही NIA चौकन्नी हो गई और छापा मार दिया गया।
पूर्वी चंपारण में NIA की रेड
शुक्रवार की देर रात NIA की टीम ने कुंअवा गांव में सघन छापामारी कर आठ लोगो को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए पटना ले गई। आपको बता दें कि इसी 31 जनवरी को नेपाल के जनकपुर धाम के गंडकी नदी से चले शालिग्राम पत्थर को पूर्वी चम्पारण के रास्ते अयोध्या ले जाया गया। पूर्वी चम्पारण के चकिया होकर शालिग्राम के गुजरते समय सोशल मीडिया फेसबुक पर वीडियो कॉल कर धमकी देने का एक वीडियो सामने आया।
वीडियो में अयोध्या राम मंदिर उड़ाने की बात
जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में PFI का सरगना रियाज मारूफ भी शामिल है। रियाज तका नाम पिछले साल पटना के फुलवारीशरीफ में PFI के ट्रेनिंग सेन्टर चलाने में भी सामने आया था। उस दौरान भी NIA की पटना, लखनऊ और दिल्ली की टीम ने चकिया के कुंअवा गांव में छापेमारी की थी, लेकिन रियाज मारूफ उनके हाथ नहीं आया। हालांकि इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।