आज भारतीय मानक ब्यूरो शाखा कार्यालय परवाणू द्वारा विश्व मानक दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।उक्त जागरूकता कार्यक्रम में परवाणू व साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र के उचित मूल्य डिपो धारक व परवाणू के उपभोक्ता भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय ब्यूरो के शाखा कार्यालय हैड , कुमार अनिमेष विभाग के वैज्ञानिक श्याम लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में आये उपभोक्ताओं को मानक दिवस पर उपभोक्ताओं को भारतीय मानको व विभाग की कार्यों का विवरण दिया गया । बीआईएस मानक निर्धारण करने वाला भारत सरकार का विभाग है ।
कोई भी वस्तु ख़रीदने से पूर्व उस पर बीआईएस मार्क लगा हुआ सुनिश्चित करें, अपने पैसे की पूरी लागत सुनिश्चित कर सकते है और यदि उक्त बीआईएस मार्क वस्तु में मानक पूरे ना लगे तो उसके लाइसेंस की कैसे जांच कर सकते है इसके बारे में भी उपभोक्ताओं को विस्तार से जागरूक किया गया ।कार्यशाला में उपभोक्ताओं को अनिवार्य मानक व नॉन अनिवार्य वस्तुओं के बारे में ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम में आये उपभोक्ताओं को सोने में हॉलमार्क निशान सोने की शुद्धता बारे भी जागरूक किया गया।उन्होंने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश के मंडी, हमीरपुर, कागड़ा में सोने पर हॉलमार्किंग अनिवार्य की गई है