उपभोक्ताओं को डिपुओं में दिवाली के बाद ही मिलेगा चीनी का अतिरिक्त कोटा

हिमाचल के राशनकार्डधारक उपभोक्ताओं को दिवाली के बाद ही डिपुओं में चीनी का अतिरिक्त कोटा मिलेगा। हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर सरकार ने प्रति राशनकार्ड 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी देने का फैसला लिया है। खाद्य आपूर्ति निगम ने फाइल मंजूरी के लिए सरकार को भेजी है। स्वीकृति मिलते ही डिपुओं में चीनी का अतिरिक्त कोटा भेज दिया जाएगा। प्रदेश में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड परिवार हैं। इन्हें डिपुओं में सब्सिडी पर सस्ता राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को तीन दालें (मलका, माश और दाल चना), दो लीटर तेल, एक नमक और 500 ग्राम चीनी उपलब्ध कराई जाती है। आटा और चावल केंद्र सरकार मुहैया करा रही है। प्रदेश सरकार का मानना है कि इस महीने के चीनी के कोटे बढ़ाया गया है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उपभोक्ताओं को प्रतिकार्ड पर 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी दी जानी है। इसको लेकर खाद्य आपूर्ति निगम को आदेश जारी किए हैं।