किसानों के लाखों के लहसुन लेकर ठेकेदार फरार

किसानों के लाखों के लहसुन लेकर ठेकेदार फरार

grarlic stolen
सराहां (सिरमौर)। उपमंडल पच्छाद में किसानों का लाखों रुपये की कीमत का लहसुन लेकर ठेकेदार फरार हो गया है। किसानों से एक सप्ताह में पेमेंट भुगतान का वादा कर दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार वापस नहीं आया है। उधर, पच्छाद पुलिस किसानों की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
स्थानीय किसान नैत्र मणी पुत्र मोहन दत्त निवासी गांव लौहारड़ी डाकघर पानवा तहसील पच्छाद ने पुलिस थाना सराहां में शिकायत दर्ज कराई है कि लहसुन का ठेकेदार इंद्र सिंह पुत्र मेघ सिंह गांव में लगभग एक महीना पहले आया। इंद्र सिंह ने उसे और संदीप को लहसुन की ग्रेडिंग करने के लिए अपने पास रखा। साथ ही चिरानी घाट में विजय शर्मा से स्टोर किराये पर लिया। गांव के लोगों से ठेकेदार ने इनको साथ लेकर लहसुन खरीदा और ट्रालों व कैंटर में लोड करवाकर ले गया। साथ ही किसानों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में पेमेंट दे देगा। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार वापस नहीं आया है। ठेकेदार का मोबाइल भी बंद आ रहा है। नैत्र मणी ने बताया कि ठेकेदार के साथ रहे टैक्सी चालक सुखलाल ने फोन करके कहा कि स्टोर में जो छोटे साइज का लहसुन है, उसे बेचकर किसानों के कुछ पैसे चुका दो। इस पर संदीप के पिता मस्तराम को साथ लेकर सब्जी मंडी सोलन में कुल 631 बैग लहसुन बेचा है। इसकी पेमेंट भी नहीं मिली है। इसके अतिरिक्त गांव के करीब 20 किसानों से भी ठेकेदार इंद्र सिंह ने इसके साथ लहसुन खरीदा और उनके साथ भी ठगी की है।

डीएसपी भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि करीब 30 लाख रुपये कीमत के लहसुन को लेकर ठेकेदार फरार हो गया है। पुलिस ने मामले में टीम का गठन कर छानबीन शुरू कर दी है।