NH-707 में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार… ओवरलोडिंग से हादसों को न्यौता

रोनहाट, 07 सितंबर : राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर लगातार पेश आ रहे दर्दनाक सड़क हादसों में अब तक कई मासूम लोग अपनी जान गंवा चुके है। मगर इसके बावजूद भी सड़क निर्माण का काम कर रहे ठेकेदार और स्थानीय प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें वर्ल्ड बैंक द्वारा 1356 करोड़ की लागत से वित्तपोषित और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तैयार करवाए जा रहे एनएच 707 से निकल कर सामने आई है।

        लिहाजा लगातार पेश आ रहे सड़क हादसों को देखते हुए वर्ल्ड बैंक की टीम ने भी सड़क का निरीक्षण किया था। इस दौरान आवश्यक सुरक्षा मानदंडों के पूरा न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्रालय के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई थी। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक सभी कार्यों के पूरा न होने तक ठेकेदारों की अदायगी रोकने के निर्देश दिए थे। मगर तस्वीर देखने के बाद लगता है कि वर्ड बैंक की टीम के आदेशों और निर्देशों से ठेकेदार और केन्द्रीय मंत्रालय के अधिकारी शायद इत्तेफाक नहीं रखते है।

      आपको बताते चलें कि इस सड़क में निर्माण कार्य के दौरान अब तक ठेकेदार के 6 कामगार अलग-अलग हादसों में अपनी जान गंवा चुके है, जबकि दर्जनों अन्य लोग भी सड़क दुर्घटनाओ में अपना बेशकीमती जीवन खो चुके है। बावजूद इसके कामगारों को ट्रैक्टर और अन्य मालवाहक वाहनों में भरकर ठेकेदार द्वारा रोजाना सैकड़ों अनमोल जीवन को जबरन मौत के मुंह में धकेला जा रहा है। हैरानी वाली बात ये है कि ठेकेदारों के अधिकांश वाहनों में नंबर प्लेट तक नहीं होती है। कई वाहन इंश्योरेंस और फिटनेस खत्म होने के बाद भी सड़क पर दौड़ाए जा रहे है।

       उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस द्वारा लगातार सख़्त कार्रवाई की जाती रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में काम कर रहे सभी वाहनों के दस्तावेजों को जांचा जाएगा और नंबर प्लेट, इंश्योरेंस, फ़िटनेस और पोलियूशन के बग़ैर चलने वाले वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।