भोपाल. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो लोगों को वोट डालने की वजाय वोट ना डालने की वकालत कर रहे हैं. शिवपुरी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने को लेकर कुछ लोग अपर कलेक्टर शिवपुरी उमेश कुमार शुक्ला के दफ़्तर पहुंचे थे. वायरल वीडियो में एक शख्स ने कहा कि लिस्ट में नाम बढ़ जाता तो अच्छा होता. इसी बात पर अपर कलेक्टर शुक्ला कहने लगे कि वोटर लिस्ट में आपका नाम न जुड़ने से क्या नुकसान हुआ है आपका? आपने आज तक वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं. मध्य प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव में एक तरफ निर्वाचन आयोग वोट ज़्यादा डालने पर जोर दे रहा है, दूसरी तरफ अपर कलेक्टर का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले एडीएम शुक्ला का यह VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अपर कलेक्टर से चैंबर में मिलने आए व्यक्ति से मोबाइल कैमरा बंद रखने को कहा था और उस व्यक्ति ने कहा कि कैमरा बंद है. इसी दौरान, कैमरा चालू रखकर बातें रिकॉर्ड कर लीं. हालांकि News 18 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता. वीडियो के पीछे नारों की गूंज भी सुनाई दे रही है.
दरअसल, चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों (ईडीवी) के जरिए से मतदान का अधिकार दिया गया है. तहसील कार्यालय में मतपत्र खत्म होने की वजह से कई कर्मचारी अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाए थे. सोमवार को एक प्रत्याशी और कुछ कर्मचारी इसी संबंध में ADM से उनके ऑफिस मिलने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, इंदौर-भोपाल समेत 33 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
नीमच का भी वीडियो वायरल
इधर, मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पंचायत चुनाव के तीनों चरण खत्म होने के बाद चुनाव में रूपये बांटने और हार के बाद रुपये वापस मांगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आ गयी. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो नीमच जिले की मनासा तहसील की पंचायत देवरान का बताया