Copper Sun Benefits: तांबे का सूर्य घर में ऐसे लगाएं, साथ ही जानें ताबें का सूर्य लगाने के फायदे

तांबे का सूर्य घर में ऑफिस में कहां लगाना चाहिए, इसे लगाने से आखिर फायदा क्या होता है जिससे लोगों में आज कल इसका प्रचलन बढ़ा है। आइए जानते हैं ताबें के सूर्य के के लाभ और इसे लगाने की विधि।

अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें – सब्सक्राइब करेंक्लिक करे

तांबे का सूर्य घर की नकारात्‍मकता को दूर करने के लिए वास्‍तु के प्रमुख उपायों में से एक माना जाता है। तांबे का सूर्य तांबे की प्‍लेट पर सूर्य जैसी बनी आकृति के समान होता है। माना जाता है कि घर में उचित स्‍थान पर तांबे का सूर्य लगाने से घर से सभी प्रकार की नकारात्‍मकता दूर होती है। तांबे का सूर्य सकारात्‍मक प्रभाव को बढ़ाता है और हानिकारक प्रभाव को दूर करता है। आइए आपको बताते हैं कि घर में कहां लगाना चाहिए तांबे का सूर्य और इसको लगाने के क्‍या हैं फायदे।

तांबे के सूर्य का फायदा
घर में तांबे से बना सूर्य लगाने से यह पूरे घर में सकारात्‍मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है।

वास्‍तु के नियमों के अनुसार तांबे के बने सूर्य को घर में लगाने से यह आपको घर हो या फिर ऑफिस सभी स्‍थानों पर सम्‍मान की प्राप्ति करवाता है।

तांबे का सूर्य प्रभावशाली लोगों के साथ आपके संबंधों को और बेहतर करने में मदद करता है। कहा जाता है कि तांबे के सूर्य में इतनी प्रबल आकर्षण क्षमता होती है कि ये प्रभावशाली व्‍यक्तित्‍व वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

जो लोग क्रि‍एटिव कार्य से जुड़े हैं उनके लिए तांबे का सूर्य विशेष लाभ देने वाला माना जाता है। घर में सूर्य लगाने से परिवार के लोगों के आपसी संबंध मजबूत होते हैं। खूब नाम और शौहरत प्राप्‍त होती है।

जो लोग व्‍यवसायी हैं, सरकारी अधिकारी हैं या फिर कलात्‍मक क्षेत्र से जुड़े हैं उन्‍हें अपने घर में तांबे का सूर्य अवश्‍य लगाने चाहिए।

तांबे का सूर्य घर में कहां लगाएं

अगर आपके घर में पूर्व दिशा में कोई खिड़की या फिर कोई रास्‍ता नहीं है तो पूर्व दिशा की दीवार पर तांबे का सूर्य लगाएं। इससे वास्‍तुदोष दूर होते हैं। यह आपके घर में समृद्धि लेकर आता है और घर में रहने वाले लोगों के संबंध मधुर बनाता है।

मुख्‍य द्वार अगर पूर्व दिशा में है तो दरवाजे पर बाहर की तरफ तांबे का सूर्य लगाने से धन संपदा आपके घर की तरफ आकर्षित होती है। यह सूर्य घर में प्रवेश करते वक्‍त आपको नजर आना चाहिए।

ऑफिस में पूर्व दिशा की दीवार पर तांबे का सूर्य लटकाने से आपके करियर में उन्‍नति होती है। आपकी नौकरी और व्‍यवसाय में सफलता प्राप्‍त होती है।

तांबे का सूर्य करियर के लिए फायदेमंद

वास्‍तु में ऐसा माना जाता है कि अगर आप सीधे सूर्य की किरणों के सामने खड़े नहीं हो पाते हैं तो फिर तांबे के सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। इसे आप ऑफिस या फिर घर पर कहीं भी लगा सकते हैं। तांबे के सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा हमें करियर में आगे बढ़ने में मदद करती हैं और सही रास्‍ता दिखाती है।