Corona 24 positive cases came together in Nursing College of Solan

सोलन के नर्सिंग कॉलेज में एक साथ आए कोरोना 24 पॉजिटिव मामले

कोरोना के मामले बड़ी मुश्किल से ,सोलन में नियंत्रित हुए थे। व्यवसाय भी धीरे धीरे, पटरी पर आने लगा था। कोरोना के मामले काफी दिनों से, सोलन में न के बराबर थे। केवल इक्का दुक्का, मामले ही सामने आ रहे थे। लेकिन पिछले कल ,एक साथ 24 मामले , कोरोना पॉज़िटिव के , सोलन में सामने आए हैं। जिसकी वजह प्रशासन , और स्वास्थ्य विभाग, एक दम सकते में आ गया है। दूसरी और अब चुनावी बिगुल ,बज चुका है साथ में, स्कूल भी प्रदेश सरकार ने खोल दिए है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर, को कैसे रोका जा सकेगा, इस पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े होने, आरम्भ हो चुके हैं।

अधिक जानकारी देते हुए ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी , राजन उप्पल ने बताया कि ,सोलन के नर्सिंग कॉलेज में , पहले दो मामले ,कोरोना पॉज़िटिव के आए थे। उसके बाद कॉलेज की ,अन्य छात्राओं के भी टैस्ट करवाए गए तो ,उनमें से करीबन 24 छात्राएं ,कोरोना पॉज़िटिव आई है। जिन्हें अब आइसोलेट कर दिया गया है। कॉलेज के अन्य स्टाफ के भी ,टैस्ट कराए जा रहे है। उन्होंने सभी शहर वासियों को ,सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ,सोलन में कोरोना के मामले कम हो गए हैं ,लेकिन कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। इस लिए अब, पहले से भी और सतर्क रहने की, आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ,मास्क लगाना कभी भी न छोड़ें ,और हाथों को सैनेटाइज़ करते रहें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग ज़रूर अपनाएं। किसी भी हालत में ,कोरोना को हल्के में न लें।