कोरोना ने फिर छुआ 5 हजार केस का आंकड़ा, केरल दिल्‍ली समेत ये राज्‍य बढ़ा रहे टेंशन

Corona Case in India Today : देश में कोरोना में मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्थिति यह है कि कोरोना के केस अब डेली 5000 का आंकड़ा पार कर गए हैं। पिछले सितंबर के बाद यह पहली बार है जब इतने केस दर्ज किए गए हैं।

देश में कोरोना के मामले फिर से रफ्तार पकड़ रहे हैं। केरल, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस वजह से डेली कोरोना केस का आंकड़ा 5000 केस को पार कर गया है। यह पिछले दिन से 20% से अधिक है। पिछले साल 22 सितंबर के बाद पहली बार कोरोना के संक्रमित लोगों के आंकड़े ने 6,000 को पार किया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,050 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,45,104 हो गई है। पिछले 203 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक डेली केस हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे।

केंद्रीय मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

केंद्रीय मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए राज्यों के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इससे पहले उत्तर में मामले तेजी से फैल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले सात दिनों में 1,768 मामले दर्ज किए गए। यह पिछले सात दिनों के कुल 786 से 2.25 गुना अधिक है। हरियाणा में पिछले 7 दिन में 1,176 मामले दर्ज किए गए। यह भी 2.5 गुना वृद्धि है। वहीं, यूपी में एक सप्ताह के दौरान 800 मामले दर्ज किए गए, जो 2.2 गुना से अधिक है। गुरुवार को, उन पांच राज्यों में से, जिन्होंने देर रात तक अपने दैनिक आंकड़े जारी किए थे, महाराष्ट्र (803 नए मामले), दिल्ली (606), हरियाणा (318) और राजस्थान (100) ने मौजूदा कोविड उछाल में अपने सबसे अधिक एक दिन के आंकड़े दर्ज किए।

एक सप्ताह में डबल हो रहे केस

एक सप्ताह में डबल हो रहे केस

पिछले सात दिनों का औसत डेली मामले दोगुने होने का सिलसिला जारी है। पिछले सप्ताह (30 मार्च-5 अप्रैल) में, भारत ने 26,361 नए मामले दर्ज किए। वहीं, पिछले 7 दिनों (13,274) में रिपोर्ट की गई संख्या से दोगुना है। पिछले सात दिनों में मौतों की कुल संख्या 48 थी, जो पिछली अवधि में 38 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक अस्पताल में भर्ती दर में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि राज्यों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को तैयार रखने की सलाह जारी की है।

केरल में सबसे अधिक मामले

केरल में सबसे अधिक मामले

पिछले सात दिनों में तीन गुना मामलों के साथ, केरल ने इस अवधि के दौरान सबसे अधिक संख्या दर्ज की। महाराष्ट्र में इस अवधि के दौरान 3,878 मामले दर्ज किए। यह पिछले सप्ताह से 54% अधिक थे। दिल्ली ने तीसरी सबसे बड़ी संख्या (2,703) दर्ज की, जो पिछले सात दिनों के कुल 1,190 से 2.3 गुना अधिक है। गुजरात ने 2,298 की अगली सबसे अधिक संख्या थी। यह पिछली अवधि (2,226) के लगभग समान थी, जो संक्रमण के प्रसार की एक अलग धीमी गति को दर्शाता है।