Skip to content

एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 43 लोगों की मौत

कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आने लगी है. आज देश में कोरोना संक्रमण के कुल नए मामले 18,840 दर्ज किए गये हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 43 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई हैं. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,25.028 हो गई है.

कोरोना के मामले मुंबई, महाराष्ट्र ,केरल, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी में शुक्रवार को 531 नए मामले आए हैं. दिल्ली में 3 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 2,329 है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामले 191 दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में 110 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं और इन संक्रमित लोगों में 5 मरीज़ अस्पताल में भर्ती किये गये हैं. दूसरी ओर इन मामलों के आने के बाद संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़कर 1010 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक की मौत हुई है जबकि देश भर में 43 मरीजों की मौत हुई है.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.