Corona Case Delhi Update News: दिल्ली में कोरोना ने पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2,726 कोरोना पॉजिटिव नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हो गई है। दूसरी तरफ 2 हजार से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं।
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona Delhi) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 2,726 नए संक्रमित सामने आए हैं। इतने मामलों के साथ पिछले 6 महीने के संक्रमित केसों का रिकॉर्ड टूट गया है। वहीं कोरोना संक्रमित (Corona Positive) 6 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई है। इस दौरान संक्रमण दर 14.38 फीसदी सामने आई है। बताया जा रहा है कि 2,085 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं।
दिल्ली में अगस्त महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 19,760 मामले आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। इसके अलावा संक्रमित क्षेत्रों की संख्या में करीब 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। दिल्ली में एक अगस्त को कोविड के 822 मामले मिले थे और संक्रमण दर 11.41 फीसदी थी, जबकि दो लोगों की मौत हुई थी। दो अगस्त को दैनिक मामले 1,506 आए थे और तीन संक्रमितों की मौत (Corona Death) की पुष्टि हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 10.63 फीसदी थी।
तीन अगस्त से दो हजार पार हुए संक्रमित केस
इसके बाद तीन अगस्त को मामलों की संख्या दो हजार के पार चली गई थी और तब से आठ अगस्त को छोड़कर रोजार दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर भी 20 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में पहले की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में बुधवार को कोविड के 2,146 मामले मिले थे जो 180 दिन में सर्वाधिक थे। वहीं संक्रमण दर 17.83 फीसदी थी और आठ संक्रमितों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में 13 फरवरी को संक्रमण के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी।
एक से 10 अगस्त तक हुई 40 लोगों की मौत
नौ अगस्त को दिल्ली में 2495 मामले मिले और संक्रमण दर 15.41 फीसदी थी और सात लोगों की जान गई थी। वहीं आठ आगस्त को 1372 मामले मिले थे, छह संक्रमितों की जान गई थी और संक्रमण दर 17.85 फीसदी थी, जो 21 जनवरी के बाद सर्वाधिक थी। दिल्ली में बुधवार तक कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,205 थी, जबकि एक अगस्त को 4274 लोग अपना इलाज करा रहे थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कारण एक से 10 अगस्त के बीच 40 लोगों की मौत हुई है, जबकि जुलाई के आखिरी 10 दिन में कोरोना वायरस ने 14 लोगों की जान ली थी। यानी महामारी के कारण मौत होने के मामले में करीब तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।