आज सोलन में मुख्यमंत्री हिमाचल की कई रैलियां आयोजित की गई | जिसमे भारी भीड़ देखने को मिली | किसी भी तरह कोई भी कार्यकर्ता कोरोना नियमों का अनुसरण करते हुए नहीं देखा गया | कुछ लोग बिना मास्क के भी कार्यक्रम में देखे गए | जिसे देख कर जिला सोलन के कलाकारों , डीजे संचालकों , जागरण पार्टी के दिलों का दर्द मीडिया के सामने छलक गया | उन्होंने कहा कि सरकार जीत हासिल करने के लिए जगह जगह रैलियां आयोजित कर रही है भारी भीड़ एकत्र कर वोट मांग रही है |
इन रैलियों में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा है लेकिन उसके बावजूद भी उन पर कोई रोक नहीं है | लेकिन कलाकारों के कार्यक्रमों पर सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है | जिसकी वजह से वह सड़कों पर आ चुके है घर चलाना तो दूर खाना खाने के लाले पड़ चुके है | इस लिए वह चाहते है कि जिन नियमों के आधार पर रैलियों को अनुमति दी गई है उन्हें भी कार्यक्रम करने की अनुमति दी जाए |
कलाकारों ने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि रैलियों से अगर कोरोना नहीं फ़ैल रहा तो उनके कार्यक्रमों से कैसे कोरोना फ़ैल सकता है | उन्होंने भाजपा के नारे सबका साथ सबका विकास को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा दोहरी निति अपना रही है और केवल अपने बारे में सोच रही है | गरीब कलाकार कैसे घर चलाएंगे और बच्चों का भविष्य बनाएंगे इस बारे में कोई भी सोच नहीं रहा है | इस लिए वह चाहते है कि सरकार उन्हें भी कार्य्रकम आयोजित करने की अनुमति प्रदान करें अन्यथा वह सड़कों पर उतरेंगे जिसकी जिमेवार सरकार होगी | उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह कलाकारों के साथ व्यवहार रहा तो भविष्य में कोई भी कलाकार हिमाचल में नहीं रहेगा |