बाकी बीमारियों की तरह हुआ कोरोना… दिल्ली के डॉक्टरों ने कहा- अलग से रिसोर्स लगाने की जरूरत नहीं

Delhi Doctors On Corona: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने ऐलान कर दिया कि कोरोना अब महामारी नहीं रहा। इसके दिल्ली के डॉक्टरों की भी प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत में यह पहले ही एंडेमिक हो गया था। अब इसे बाकी बीमारियों की तरह ही ट्रीट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि इसपर बीच-बीच में सर्विलांस जरूरी है।

covdi news delhi
बाकी बीमारियों की तरह हुआ कोरोना
नई दिल्ली : डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को अब महामारी की सूची से बाहर कर दिया है। इससे पूरी दुनिया में कोरोना भी बाकी बीमारियों की तरह हो गया है। इसलिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब कोविड के लिए अलग से रिसोर्स लगाने की जरूरत नहीं है। अगर अभी भी रिसोर्स लगा हुआ है तो उसे हटा लेना चाहिए और बाकी बीमारियों की तरह कोविड का भी मैनेजमेंट होना चाहिए। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि भारत में तो पिछले एक साल से कोरोना का एंडेमिक चल रहा है, लेकिन अब डब्ल्यूएचओ की घोषणा के बाद अधिकारिक रूप से कोरोना महामारी का अंत हो गया है।

अब यह आम महामारी नहीं
पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर चंद्रकांत लहारिया ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की घोषणा के बाद अब यह साफ हो गया है कि पूरी दुनिया से कोरोना खत्म हो गया है। अब यह महामारी नहीं रही। कोरोना भी बाकी बीमारियों की तरह है और इसका मैनेजमेंट भी उसी तरह से किया जाना चाहिए। जब कोई महामारी होती है तो उसकी रेगुलर रिपोर्टिंग करनी होती है। देशों को अपना डेटा भेजना होता है। लेकिन अब यह सब रुक जाएगा और इसे भी अन्य बीमारी की तरह ही ट्रीट किया जाएगा।

भारत में एक साल पहले ही हो गया था एंडेमिक
डॉक्टर चंद्रकांत ने कहा कि जहां तक भारत की बात है, तो मेरा मानना है कि यहां एक साल पहले ही कोरोना का एंडेमिक हो गया था। लेकिन, दुनिया के कई देशों में यह चल रहा था। अब जाकर डब्ल्यूएचओ ने पूरी दुनिया से कोरोना के एंडेमिक की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि अब हमें अस्पतालों में कोविड के लिए स्पेशल वॉर्ड, बेड्स, आईसीयू रिजर्व करने की जरूरत नहीं है। अब इसे खत्म कर देना चाहिए। इससे बाकी बीमारियों के मैनेजमेंट पर असर होता है। बिना वजह रिसोर्स रिजर्व रह जाता है।

बीच-बीच में सर्विलांस जरूरी
कम्युनिटी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉक्टर जुगल किशोर ने कहा कि अब धीरे-धीरे राज्य सरकार और हेल्थ डिपार्टमेंट को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और अपने-अपने राज्यों की स्थिति के अनुसार इस पर काम करना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बीच-बीच में सर्विलांस जारी रखना चाहिए, ताकि अगर कुछ नया आए तो उस पर हमारा ध्यान जल्दी जा सके। वहीं इस बारे में एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि अब स्थिति में सुधार है। जैसा राज्य सरकार का आदेश आएगा, उसके अनुसार काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब महामारी का डर खत्म हो गया है।