Solan's regional hospital sealed till 4 December: MS NK Gupta

बद्दी में फिर सामने आए दो कोरोना पॉजिटव | 

जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र  में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है | ज़्यादातर इसमें वह लोग संक्रमण के शिकार हुए है जो बाहरी राज्यों से आए थे और कवारंटीन सेंटर्स में रखे गए थे | आज भी बद्दी में दो मामले प्रकाश में आए है जो पॉज़िटिव पाए गए है | इसमें से एक व्यक्ति अपने घर पर था और दूसरा व्यक्ति कवारंटीन  सेंटर में था | इन दोनों व्यक्तियों के स्वास्थ्य विभाग ने टैस्ट करवाए थे जिसमे वह पॉज़िटिव पाए गए | रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ  गया और जो भी व्यक्ति इनके सम्पर्क में आए थे उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है | कुछ लोगों  की तलाश की जा रही है |  इसके अतिरिक्त  जिला सोलन का  फोलॉओप रिपीट पॉजिटिव  सैम्पल कर्मचन्द का भी जांच हेतू लगाया गया था जो अब नेगिटिव  पाया गया है।


अधिक जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एन के गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा  सी0 आर0 आई0 कसौली में कोरोना संदिग्ध जिला सोलन के बचे हुये 15 सैम्पल जांच हेतू लगाये गये थे  जिनमें से 12 सैम्पल  नेगिटिव पाये गये हैं तथा 2 सैम्पल पॉजिटिव पाये गये हैं वा 1 सैम्पल अंडर प्रोसेस है। पोजिटिव पाये गए व्यक्ति  राजिंदर कुमार  आयु 44 वर्ष गांव गुल्लरवाला कुडुवाना बद्दी  का रहने वाला व्यक्ति है | यह पिछले तीन-चार दिनों से बीमार चल रहा था जिसका सैम्पल दिनांक ९ जून  को लिया गया था तथा अपने घर पर ही है कवारंटीन  था | दूसरा व्यक्ति   दात्ता राम पुत्र   आयु 46 वर्ष ग्राम सैनी माजरा बद्दी  का है जो  पेशे से चालक  है यह व्यक्ति एक जून को अम्बाला का चक्कर लगाकर आया है तथा तब से ट्रक में ही चोकीवाला के पास कवारंटीन   है।