शिमला. हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना से जिला सोलन में 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 526 नए लोग संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में 74 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि एक्टिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है.अब यह आंकड़ा 4002 रह गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रदेश में 4703 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिला कांगड़ा में 885, मंडी में 611, शिमला 587, हमीरपुर 439, बिलासपुर 304, ऊना 258, चंबा 233, सोलन 184, सिरमौर 201, कुल्लू 172, किन्नौर 89 और लाहौल-स्पीति में 39 सक्रिय मामले हैं.
कम सैंपलिंग से केस भी कम
सूबे में कोरोना को लेकर सैंपलिंग कम की जा रही है. इस कारण केस भी ज्यादा नहीं आ रहे हैं. यदि 10 हजार के करीब सैंपल लिए जाते हैं तो 10 फीसदी कोरोना मरीज बीते वक्त में सामने आए थे. वहीं, बूस्टर डोज को लेकर भी कम ही लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं.हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 4002 एक्टिव मामले हैं. अभी तक राज्य में कोरोना के 306269 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2,98,086 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में 4161 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं. वहीं, दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. मास्क ना पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.