Meeting organized under Pre-conception and Pre-natal Diagnostic Techniques Act

पाइन ग्रोव स्कूल के 14 विद्यार्थियों समेत जिला के कई स्कूलों के विद्यार्थी हुए कोरोना संक्रमित : सीएमओ सोलन

कोरोना संक्रमण लगातार जिला में अपने पैर पसार रहा है | सभी वर्ग इससे प्रभावित हो रहे हैं | पहले क्योंकि शिक्षण संस्थान नहीं खुले थे इसलिए विद्यार्थी घरों में सुरक्षित है|  लेकिन जब से शिक्षण संस्थान खुले हैं तब से विद्यार्थी भी करोना की चपेट में आने लगे हैं | सोलन जिला में कई नामी-गिरामी स्कूल के विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं | जिसके चलते उन स्कूलों को कंटेनमेंट ज़ोन में  बदल दिया गया है और करोना संक्रमण ज्यादा ना पहले इसलिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने मीडिया को दी| 
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल  ने बताया कि सोलन, कसौली ,चायल  ,कंडाघाट ,धर्मपुर के कई स्कूलों में कोरोना संक्रमण दस्तक दे चुका है सोलन का जाना माना स्कूल पाइनग्रोव में भी  करीबन 14  विद्यार्थी करोना मामले सामने आए  हैं  | उस्कूल  में करीबन 250  विद्यार्थी हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी नजर रखे हुए हैं|  उनके आवश्यक टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं | उन्होंने सभी से कोरोना नियमों की पालना करने के लिए आग्रह किया है | उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्कूलों की रैण्डम सैम्पलिंग की जा रही है | अगर कहीं भी संक्रमण पाया जाएगा उस स्कूल को कंटेनमेंट ज़ोन में बदल दिया जाएगा |