जिला सोलन में ,लगातार कोरोना के मामले , बढ़ते जा रहे हैं,कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर, जिला स्वास्थ्य विभाग भी, अब सतर्क हो चुका है। अक्टूबर माह की ही ,अगर बात की जाए तो ,अब तक जिला में 71 मामले, पॉजिटिव आ जा चुके है। पॉजिटिव आए मामलों में से ,25 मामले अर्की से ही, सामने आए हैं जहां इन दिनों ,चुनावी दंगल भी जोरो शोरों से चल रहा है।
जिला में बढ़ते मामलों पर, चिंता जाहिर करते हुए ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डाक्टर मुक्ता रस्तोगी ने लोगो से ,अपील करते हुए कहा कि ,वे लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि, इन दिनों त्योहारों का माहौल हैं, ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल कर, खरीदारी करने के लिए बाजार आ रहे हैं जिससे बाज़ारों में ,भीड़ देखने को मिल रही है।
उन्होंने लोगो से अपील की है कि, यदि किसी व्यक्ति को शरीर मे थकावट, खांसी जुखाम, या बुखार जैसे लक्षण लग रहे है तो वो, अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि, लोग अपना टेस्ट, रैट और आरटी पीसीआर के जरिये भी, करवा सकते हैं।
बता दें कि, जिला में इन दिनों त्यौहारी सीजन के साथ साथ, जिला के अर्की में चुनावी दंगल भी चला हुआ हैं ऐसे में ,रैलियों और बैठकों का दौर भी जारी है, लगातार बढ़ रहे मामलो से ,अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क तो हो चुका है, लेकिन जिस तरह से बाज़ारों, और चूनावी रैलियों में ,कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ,उसके चलते आने वाले समय मे, कोरोना के मामले फिर से जिला में बढ़ सकते है।
बता दें कि, जिला में अब कोरोना के एक्टिव मामले ,39 रह चुके हैं वहीं अगर अबतक कोरोना के आंकड़ों पर ,नजर डाली जाए तो जिला में,कोरोना के कुल 27788 मामले, सामने आ चुके हैं ,जिसमे से अबतक ,22435 लोग ठीक भी हो चुके है। लेकिन जिला में, अबतक कोरोना संक्रमण से 314 ,लोगों की मृत्यु भी हो चुकी हैं।