सोलन में कोरोना ने अब तेज़ी से अपने पैर पसारने आरम्भ कर दिए है | यह अभी शहर वासियों के लिए खतरे की घंटी है | अगर अभी भी शहर वासी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए नियमों का पालन करते है तो संक्रमण पर फिर से नियंत्रण किया जा सकता है | अगर शहर वासियों ने संक्रमण को हल्के में लिया तो यह स्थिति बेहद चिंता जनक हो सकती है | यह बात सोलन जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि यह देखा जा रहा है कि जिला वासी कोरोना बीमारी के प्रति संवेदनशील दिखाई नहीं दे रहे है और जो नियम उन्हें जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा बताए गए है उनका सख्ती से अनुसरण नहीं कर रहे है जिसके चलते कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के बाद जिला में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है | उन्होंने बताया कि पहले कोरोना संक्रमण 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा था लेकिन अब यह 20 प्रतिशत दर से फ़ैल रहा है जो एक चिंता का विषय है | उन्होंने बताया जिसकी सबसे बड़ी वजह त्योहारों के समय में जिला वासियों द्वारा नियमों का पालन न करना है | वह बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बाज़ारों में घूम रहे थे जैसे कोरोना प्रदेश से समाप्त हो चुका है | लेकिन अब यह लगातार बढ़ता जा रहा है | उन्होंने कहा कि अगर जिला वासी अभी भी चौकन्ने नहीं हुए तो आने वाले दिनों और संक्रमण की रफ्तार और भी बढ़ सकती है |
2020-11-23