हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं,सोलन में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, सोलन में धर्मपुर और नालागढ़ ब्लॉक कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब इन जगहों को लेकर कोविड केयर सेंटर और वेंटिलेटर को लेकर तैयारी की जा रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन ने बताया कि फिलहाल जिला में है विभाग द्वारा समय-समय पर इन क्षेत्रों में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है।
डॉ अमित ने बताया कि विभाग द्वारा सभी कोरोना मामलों पर नजर रखी जा रही है,विभाग समय समय पर कांटेक्ट ट्रेसिंग और रैंडम सैंपलिंग की जा रही है,विभाग जिला के सभी अस्पतालों में खांसी, जुखाम,बुखार के लक्षण दिखने पर लोगों से कोरोना संक्रमण की जांच करवाने की अपील कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण समाप्त नही हुआ है,लगातार वायरल के मामले सामने आ रहे है।