Solan's regional hospital sealed till 4 December: MS NK Gupta

कोरोना पॉज़िटिव महिला को नेगेटिव बता कर अस्पताल प्रशासन ने भेजा घर

सोलन अस्पताल प्रशासन की चूक सोलन वासियों पर भारी पड़ सकती है | ऐसा हम इस लिए कह रहे है कि एक कोरोना पॉज़िटिव महिला को नेगेटिव बता कर अस्पताल प्रशासन ने घर भेज दिया | लेकिन जब अस्पताल प्रशासन को अपनी इस चूक का अहसास हुआ उन्होंने तुरंत महिला के घर पर संदेश पहुंचाया तो महिला के पैरों तले भी ज़मीन खिसक गई |

महिला ने  अपनी रिपोर्ट पर सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर भी तीखी टिप्पणी की | सूत्रों की माने तो महिला गर्भवती थी और वह इलाज करवाने के लिए सोलन अस्पताल आई थी | जहाँ उसका कोरोना टैस्ट किया गया और  लापरवाही  के चलते पॉज़िटिव रिपोर्ट को नेगेटिव बता कर उसे घर भेज दिया | वह आते और जाते समय    कई शहवासियों के सम्पर्क में भी आए जिसकी वजह से शहर वासी भी दहशत में देखे जा रहे है | उनकी मांग है कि इस तरह की लापरवाही भविष्य में नहीं होनी चाहिए | 


मामले की पुष्टि करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने कहा कि एक महिला इलाज करवाने के लिए सोलन अस्पताल आई थी जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव थी लेकिन गलती  से रजिस्टर पर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव चढ़ गई इसी कारण उसे घर भेज दिया गया | लेकिन बाद में जब ज्ञात हुआ कि जिस महिला को घर भेजा है वह कोरोना पॉज़िटिव है तो उससे सम्पर्क साधा गया और उसे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए |

उन्होंने बताया कि इस चूक में किस कर्मचारी और चिकित्स्क की लापरवाही रही इसको लेकर जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी |