Corona positive young man did not give up in Solan

सोलन में कोरोना पॉज़िटिव युवक ने नहीं मानी हार दी परीक्षा 

कोरोना संक्रमण में सोलन जिला प्रशासन जी जान लगा रहा है और यह कोशिश कर रहा है कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह से दिक्कत का सामना न करना पड़े | जिसका जीता जागता उदाहरण सोलन धर्मपुर में देखने को मिला जहाँ एक छात्र कोरोना पॉजिटिव था लेकिन उसकी आज परीक्षा थी और वह अपना भविष्य खराब नहीं करना चाहता था इस लिए उस युवक ने प्रण  लिया कि वह अपनी परीक्षा ज़रूर देगा लेकिन कोरोना पोज़िटिव युवक की परीक्षा कौन लेगा यह बहुत बड़ा सवाल था लेकिन जैसे ही इस बात की खबर जिला प्रशासन को लगी तो उन्होंने तुरंत युवक के लिए आवश्यक प्रबंध किए और जिला प्रशासन के सकारात्मक रवैये के कारण वह युवक अपनी परीक्षा दे पाया | 

                                  अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन अजय यादव ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला की बोली गाँव का युवक परीक्षा देना चाहता है तो जिला प्रशासन ने युवक के लिए आवश्यक प्रबंध किए | युवक को उसके घर से लाने और लेजाने का ख़ास प्रबंध किया गया | युवक के लिए पृथक कमरे को खोला गया | जो भी आवश्यक नियम बनाए गए है उनका अनुसरण किया गया | उन्होंने बताया कि आज की परीक्षा युवक की सफल रही है 17 तारीख को इस युवक की अगली परीक्षा भी है उन्हें उम्मीद है कि वह परीक्षा भी बेहद सफल रहेगी |