Corona spoiled the taste of kheer in Shradhas solan

कोरोना ने श्राद्धों में बिगाड़ा खीर का स्वाद

कोरोना संक्रमण का  असर जहाँ एक ओर आम जनता पर पड़ा है वहीँ दूसरी और इसका प्रभाव धार्मिक अनुष्ठानों एवम त्योहारों पर भी पड़ रहा है | ऐसा ही असर सोलन के श्राद्धों में भी देखा जा रहा है | शहरवासी केवल औपचारिकता निभाने के लिए ही श्राद्ध कर रहे है क्योंकि सभी डरे हुए है कि कही श्राद्ध  के आयोजन के चलते उनके घर में कहीं कोरोना न प्रवेश कर जाए वहीँ दूसरी ओर शहर के पंडित भी शहर वासियों के घर में कोरोना के डर से जाते हुए कतरा रहे है कि  भोजन ग्रहण करने से वह कहीं कोरोना की चपेट में न आ जाएं | सभी शहरवासी शहर में बढ़ते कोरोना मामलों से बेहद चिंतित है और यही कारण है कि वह किसी के सम्पर्क में आ कर अपनी जान जोखिम में डालना नहीं चाहते है | 

 

          शहर के पंडित ने कहा कि इस वर्ष शहरवासी  अपने घरों में पंडितों को बुला कर खाना खिलाना पसंद नहीं कर रहे है | क्योंकि वह कोरोना संक्रमण से बेहद डरे हुए है | उन्होंने बताया कि शहर वासी इस बार पंडितों को केवल राशन उनके निवास स्थान पर ही उपलब्ध करवा रहे है | उन्होंने कहा कि पहले श्राद्धों में धार्मिक अनुष्ठान पूरी विधि से होते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हो रहा है | यहाँ तक कि उन्हें भी शहर वासियों के घरों में जाते हुए डर लग रहा है |