कोरोना को नियंत्रित करने लिए जिला स्वास्थ्य विभाग जी तोड़ मेहनत कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग सायरी की टीम लगातार गाँव गाँव जा कर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। वहीँ गाँव में कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले नागरिको के टैस्ट भी किए जा रहे है। सायरी स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने इस अभियान में कामयाब भी होते दिख रही है। सीएससी द्वारा उपलब्ध वाहन के चलते घर द्वार पर गांव वासियों के टैस्ट कराए जा रहे है। गाँव में ही टैस्ट होने की वजह से गाँववासी बेखौफ होकर टैस्ट कराने के लिए आगे आ रहे है। आज यह अभियान स्वास्थ्य विभाग सायरी की टीम द्वारा गौड़ा में चलाया गया। जिसका खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी सायरी डा. संगीता उप्पल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी सायरी डा. संगीता उप्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गौड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 73 गाँव वासियों के कोरोना टैस्ट किए गए। जो सभी नेगेटिव आए है। उन्होंने कहा इसके अलावा गाँव वासियों को वैक्सीन भी लगाई जा रही है। क्षेत्र वासियों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह कोरोना संक्रमण से कैसे बच सकते है।