District's Kovid positivity rate reached four to five percent

ग्राम पंचायत सकोड़ी में 100 नागरिको का हुआ कोरोना टैस्ट एक व्यक्ति आया पॉज़िटिव : प्रधान सुरेश कुमार

ग्राम पंचायत सकोड़ी  में 100 नागरिको का हुआ कोरोना टैस्ट एक व्यक्ति आया पॉज़िटिव : प्रधान सुरेश कुमार
 कोरोना की दूसरी लहर को  मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग  द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही है | गाँव गाँव जाकर  गांव वासियों के  कोरोना टैस्ट किए जा रहे है |   अगर कोई भी नागरिक कोरोना पॉज़िटिव निकलता है उसे तुरंत आइसोलेट किया जाता है | उसके सम्पर्क में आए व्यक्तियों को कोरोना टैस्ट करवाने की सलाह दी जाती है और उन्हें भी आइसोलेट होने के लिए प्रेरित किया जाता है | इस मुहीम के चलते कंडाघाट के साथ लगती कई पंचायतों की मैपिंग की जा चुकी है | कॉमन सर्विस सेंटर  द्वारा उपलब्ध करवाया वाहन इस अभियान में बेहद काम आ रहा है | जिसके तहत टैस्ट की सुविधा घर द्वार तक दी जा रही हैं |  स्वास्थ्य विभाग की टीम आज कंडाघाट के ग्राम पंचायत स्कोड़ी पहुंची और यहाँ गाँव वासियों के टैस्ट किए गए | 
 ग्राम पंचायत सकोड़ी  के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम आज उनकी पंचायत में पहुंची है और आज उनके द्वारा करीबन 100 गांव वासियों के टैस्ट किए गए |  जिसमे से एक व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव निकला है | उन्होंने कहा कि जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव में आ रही है तो गाँव वासियों को नीडरता के साथ अपना टैस्ट करवाना चाहिए | ताकि रोगी को सही इलाज मिल सके और कोरोना संक्रमण गाँवों में फैलने से पहले ही रुक जाए | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खंड सायरी विभाग के देवेंद्र शर्मा ,करम चंद  और  आशा वर्कर इस मुहीम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है | जिसके लिए उनकी पंचायत उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद करती है |