Corona Update: दिल्ली में पहली बार मिला ओमिक्रॉन नया सब वेरिएंट BA2.75, तेजी से फैल रहा संक्रमण

Delhi Corona Omicron Variant: दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में यहां 27 सौ से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं 6 लोगों की मौत हो गई है। अब देश की राजधानी में ओमिक्रॉन वेरिएंट का नया सब वेरिएंट BA2.75 मिला है। इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

दिल्ली में पहली बार मिला ओमिक्रॉन नया सब वेरिएंट BA2.75, तेजी से फैल रहा संक्रमण
दिल्ली में पहली बार मिला ओमिक्रॉन नया सब वेरिएंट BA2.75, तेजी से फैल रहा संक्रमण

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (Corona) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का एक नया सब वेरिएंट BA2.75 मिला है। यह वेरिएंट दिल्ली में पहली बार मिला है, इसके बावजूद एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोई घबराने वाली बात नहीं है। एक्सपर्ट्स का तर्क है कि ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट की वजह से यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन संक्रमित मरीज उतनी ही तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि करीब तीन दिन में मरीज ठीक हो जा रहे हैं, इसलिए फिलहाल किसी नई लहर का खतरा नहीं है।
एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में 90 कोविड सैंपल की जिनोम जांच की गई। इसमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा में BA2.75 वेरिएंट मिला है। इसके अलावा BA2, BA5, BA5.2 वेरिएंट भी मिले हैं। डॉ. सुरेश ने कहा कि यह ओमिक्रॉन का ही सब वेरिएंट है, इसलिए कोई नई वेव का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी भी जितने मरीज आ रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा बेड्स खाली हैं।
अस्पतालों में किए गए बेड्स रिजर्व
डॉ. सुरेश ने कहा कि आज दिल्ली में लगभग 17-18 प्रतिशत संक्रमण दर है, पहले इतने इंफेक्शन रेट पर एडमिशन रेट काफी ज्यादा हो जाती थी। बेड्स कम पड़ने लगते थे। अभी ऐसे हालत नहीं हैं। कुल बेड्स में से केवल 5 प्रतिशत बेड्स ही भरे हैं, बाकी 95 प्रतिशत बेड्स खाली हैं। गुरुवार को एलएनजेपी अस्पताल में कुल 69 मरीज एडमिट थे, जबकि कोविड के लिए 450 बेड्स रिजर्व रखे गए हैं। उनका कहना है ज्यादातर मरीजों में हल्के जुकाम के लक्षण मिल रहे हैं, दो से तीन दिन में मरीज ठीक हो जा रहे हैं।
बढ़ रही है कोरोना संक्रमण दर
सफदरजंग के कम्यूनिटी मेडिसिन के एक्सपर्ट डॉक्टर जुगल किशोर ने बताया कि नए वेरिएंट की वजह से संक्रमण दर बढ़ रही है। लोगों की लापरवाही भी इसका एक कारण है। ओमिक्रॉन सब वेरिएंट का ट्रांसमिशन तेज होता है। राहत की बात यह है कि 3 दिन में मरीज ठीक हो जा रहे हैं। बहुत छोटे संक्रमण काल की वजह से वेव नहीं आ सकती है। फिलहाल डरने वाली बात नहीं है। लेकिन लोगों को सचेत रहना चाहिए और मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी चाहिए।