नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (Corona) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का एक नया सब वेरिएंट BA2.75 मिला है। यह वेरिएंट दिल्ली में पहली बार मिला है, इसके बावजूद एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोई घबराने वाली बात नहीं है। एक्सपर्ट्स का तर्क है कि ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट की वजह से यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन संक्रमित मरीज उतनी ही तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि करीब तीन दिन में मरीज ठीक हो जा रहे हैं, इसलिए फिलहाल किसी नई लहर का खतरा नहीं है।
2022-08-12