Three girl students came corona positive in Kandaghat Polytechnic: Dr Nanda

कंडाघाट में आज 30 नागरिकों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन : पी एस नंदा

सोलन में कोरोना न फैले इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है शुरुआती तौर पर यह देखा जा रहा था कि लोग कोरोना वैक्सीन लगाने से डर रहे थे | लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है | यही कारण है कि अब सभी लोग कोरोना वैक्सीन बिना डर के लगा रहे हैं | कंडाघाट में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज वृद्धों को वैक्सिंन लगाई गई | वृद्धों में किसी भी तरह का डर देखा नहीं गया | यह जानकारी  प्रभारी नागरिक चिकित्सालय कंडाघाट पी एस नंदा ने मीडिया को दी |

अधिक जानकारी देते हुए  प्रभारी नागरिक चिकित्सालय कंडाघाट पी एस नंदा ने बताया कि आज अस्पताल में करीबन 10 वृद्धों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है | वही इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को भी यह व्यक्ति लगाई जा रही है | उन्होंने कहा कि अब शहरवासी बिना किसी डर के अस्पताल आ रहे हैं और स्वेच्छा से कोरोना वैक्सीन लगा रहे हैं | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है | उन्हें यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन से कोई भी गलत प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ रहा हैं | यही वजह है कि लोगों के दिलों से अब कोरोना के प्रति जो डर पहले देखा जा रहा था वह पूरी तरह से निकल चुका है |