( कृष्ण सिंह भान ) जिला सोलन के कंडाघाट में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है | आए दिन 10 से 20 रोगी कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हो रहे हैं | जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है | कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण किया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है | जहाँ एक और लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी और लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा रही है | कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए गाँववासी पहले से अधिक जागरूक दिखाई दे रहे हैं | यही वजह है कि अब गाँवों में भी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लम्बी कतारें देखी जा रही हैं |
अधिक जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत हिन्नर के प्रधान नरदेव कुमार ने बताया कि आज उनकी पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया | जिसमें पंचायत के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन के लाभ बताएं और उन्हें टीका लगाने के लिए प्रेरित भी किया | जिसके चलते आज 70 गाँव वासियों को वैक्सीन लगाई गई | उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों मनीष ठाकुर , रचना , स्वास्थ्य विभाग और आशा वर्करों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई | जिसके लिए वह सभी का धन्यवाद करते हैं |