कंडाघाट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला की अध्यक्षता बीएमओ सायरी चिकित्सक संगीता उप्पल ने की | कार्यशाला का मुख्य उदेश्य कल से आरम्भ होने जा रहे टीका महोत्स्व को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देना था | संगीता उप्पल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक है | इससे बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगाना बेहद आवश्यक है | उन्होंने कहा कि टीका महोत्स्व कंडाघाट में कई स्थानों पर मनाया जाएगा ताकि सभी को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सके |
अधिक जानकारी देते हुए बीएमओ संगीता उप्पल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन सभी लगाएं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली गई है | अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है | उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कंडाघाट में 10 स्थानों पर टीका कारण किया जाएगा | उन्होंने इस मौके पर संदेश दिया गया कि वैक्सीन लगने के बाद भी सभी को कोविड नियमों की पालना करनी होगी तभी कोरोना के असर से बचा जा सकता हैं | उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद बढ़ जाती है | जिसकी वजह से कोरोना शरीर पर ज़्यादा असर नहीं कर सकता है |