Vaccines to 197 front line workers in the age group of 18-44 in Nauni University

कोरोना वैक्सीन  95 प्रतिशत  संक्रमण से बचाने में है सक्षम : मुक्ता रस्तोगी

सोलन के अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक  कोरोना पॉज़िटिव आई है | चिकित्स्क कोरोना पॉजिटव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है सभी चिकित्स्क हैरान और परेशान है क्योंकि चिकित्स्क को कोरोना वैक्सीन  की दो डोज़िज़ लग चुकी है | कोरोना वैक्सीन लगने के बाद किसी का कोरोना पॉज़िटिव आना हिमाचल की पहली घटना है | सूत्रों की माने तो महिला चिकित्स्क कुछ दिन   पहले सोलन में  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कार्यक्रम था | इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल भी लगाया गया था | जिसमे में अन्य चिकित्स्कों के साथ  कोरोना पॉजिटव  महिला चिकित्स्क भी मौजूद थी |

अन्य चिकित्स्कों का कोरोना टैस्ट करवाया जा चुका है उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है | यह भी बताया जा रहा है कि महिला चिकित्स्क की माता भी कोरोना पॉज़िटिव हुई थी | वहां से भी चिकित्स्क कोरोना पॉजिटव हो सकती है | फिलहाल अब उन लोगों को तलाश किया जा रहा है जो महिला चिकित्स्क के सम्पर्क में आए थे | जिला स्वास्थ्य अधिकारी  मुक्ता रस्तोगी की माने तो कोरोना वैक्सीन लगने से संक्रमण होने का खतरा 95 प्रतिशत तक घट जाता है | पांच प्रतिशत संभावनाएं कोरोना संक्रमण की उसके बावजूद भी रहती है | इस लिए वैक्सीन लगने के बाद भी  कोरोना नियमों में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए |