Corona Virus in China : नींबू क्यों ढूंढ रहे हैं चाइनीज? 3 गुना हो गए भाव, किसानों की चमकी किस्मत

Corona Virus in China : चीन में अचानक से नींबू के दाम बढ़ गए हैं। जिस नींबू की पहले कोई कीमत नहीं थी, वह अब 12 युआन (142 रुपये) प्रति किलो में मिल रहा है। पिछले 4-5 दिनों में ही नींबू की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। चीनी लोग संक्रमण से बचने के लिए प्राकृतिक दवाओं का सहारा ले रहे हैं।
नई दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus in China) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहां इस महामारी की सबसे भयावह लहर चल रही है। सीएनएन ने एक स्टडी के हवाले से बताया कि चीन में कोरोना की इस लहर से 10 लाख लोगों की जान जा सकती है। इस बीच चीन में अचानक नींबू की मांग (Lemon Demand) बेतहाशा बढ़ गई है, जिससे कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इससे नींबू किसानों का बिजनस रातों-रात चमक गया है। दरअसल, चीन के लोग कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए प्राकृतिक उपचारों का सहारा ले रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के एक किसान वेन ने बताया कि नींबू के मार्केट में आग लगी हुई है। वेन दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के एन्यू में 130 एकड़ जमीन में नींबू उगाता है। उसने बताया कि पिछले हफ्ते से उसकी बिक्री 20 से 30 टन प्रति दिन की हो गई है, जो पहले केवल 5 या 6 टन रोजाना की थी। सिचुआन प्रांत चीन के करीब 70 फीसदी फलों का उत्पादन करता हैं।

इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है नींबू

किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए व्यक्ति के इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी होता है। नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है और विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। बढ़ते संक्रमण के चलते चीन में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है। इसमें नींबू टॉप पर है। नींबू के अलावा, अदरक, हल्दी, पालक, लहसुन, अंडे और मछली भी इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं।

पिछले महीने तक जीरो थी नींबू की कीमतचीन ने इस महीने की शुरुआत में अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लिया है, जो पिछले तीन साल से लागू थी। यह जीरो कोविड पॉलिसी चीन की इकनॉमी के लिए काफी भारी पड़ी। पिछले महीने तक चीन के किसान अपने उत्पादों को लेकर काफी परेशान थे। कड़े कोरोना प्रतिबंधों के चलते पिछले महीने एन्यू में नींबू की कीमतें (Lemon Price) कुछ भी नहीं थीं। परिवहन पर कड़े प्रतिबंधों के चलते किसान नींबू बेच नहीं पा रहे थे। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। लेकिन जैसे ही जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) हटी, सारे कोरोना प्रतिबंध हट गए। अब चीनी किसान बाजार में अपनी फसलें आसानी से बेच पा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के चलते चीन में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है। इससे नींबू किसानों की किस्मत रातों-रात चमक गई।
4-5 दिन में दोगुने हो गए भावएन्यू इलाके के एक दूसरे किसान लियू यंजिंग ने बताया कि नींबू के भाव पिछले 4-5 दिनों में ही दोगुने हो गए हैं। पहले जो नींबू 4 युआन प्रति किलो में मिल रहा था, वह अब 12 युआन (142 रुपये) प्रति किलो में मिल रहा है। देशभर से उनके पास ऑर्डर आ रहे हैं। इन ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए यंजिंग को दिन में 14 घंटे काम करना पड़ रहा है। नींबू के अलावा संतरे और नाशपाती सहित कई दूसरे फलों के भाव भी बढ़ गए हैं।
जा सकती है 10 लाख लोगों की जानेंचीन में कोरोना से बुरा हाल है। सीएनएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जीरो कोविड पॉलिसी वापस लेने से चीन में करीब 10 लाख मौतें देखने को मिल सकती हैं। चीन ने अचानक और बिना तैयारी के जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लिाया है। चीन में अब कोरोना की सबसे बड़ी लहर इसके बड़े शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने के लिए तैयार है। करीब तीन वर्षों से चीनी सरकार ने सख्त लॉकडाउन, सेंट्रलाइज्ड क्वारंटाइन्स, बड़े पैमाने पर टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए इस लहर को रोका हुआ था।