Toilet located in Solan Kotla drain will be renovated soon

कोरोना विकराल रूप लेकर हिमाचल को कर देगा बर्बाद : अंकुश सूद

प्रदेश सरकार द्वारा जब से  बॉर्डर्स को खोलने की घोषणा की है तब से सोलन शहर वासी बेहद चिंतित नज़र आ रहे है |  उनका मानना है कि जब से सोलन में कोरोना संक्रमण के मामले ज़्यादा आ रहे हैं तब से प्रदेश सरकार नियमों में ज़्यादा ढील देती जा रही है | जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि  सोलन का भी जल्द दिल्ली वाला हाल होने वाला है  यहाँ कोरोना बिलकुल अनियत्रित हो जाएगा  तब प्रदेश सरकार के पास सिर्फ पछताने के कुछ नहीं रह जाएगा | उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार सख्त रुख अपनाए हुए थी तब प्रदेश में कोरोना अपने पैर नहीं पसार पाया लेकिन अब  ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार की लापरवाही के चलते हिमाचल में कोरोना विस्फोट होने वाला है | 
          रोष प्रकट करते हुए शहर वासियों देवकी  गुप्ता  , कुल राकेश पंत  , अंकुश सूद  ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के दवाब में आ कर प्रदेश को कोरोना का हब बनाना चाहती है | उन्होंने कहा कि हिमाचल में सख्ती के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे थे लेकिन अब जब प्रदेश सरकार ने ढील दे दी है तो हिमाचल की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है | उन्होंने कहा कि सोलन  में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है | लेकिन बॉर्डर खुलने की वजह से किसी का भी आने जाने का विवरण सरकार के पास नहीं होगा ऐसे में जिला में भय का माहौल देखा जा रहा है | सरकार को इस बारे में पुनर्विचार करने की आवश्यकता है | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बॉर्डर खोल कर बहुत बड़ी गलती कर दी है | क्योंकि हज़ारों पर्यटक बिना रोकटोक  अब हिमाचल का रुख करेंगे और वह अपने साथ कोरोना भी लेकर आएँगे | उन्हें लगता है कि यह कोरोना विकराल रूप लेकर हिमाचल को बर्बाद कर देगा |