Complaint against the driver of 108 to the health department

सोलन में 8 प्रतिशत से घट कर 2 प्रतिशत रह गई कोरोना संक्रमण की दर : मुक्त रस्तोगी

सोलन में कोविड  के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी मुक्त रस्तोगी ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि जब से कोरोना की वैक्सीन आई है तब से कोरोना के मामले भी लगातार कम होते जा रहे है | उन्होंने बताया कि सोलन की जनता पहले से ज़्यादा जागरूक भी हो गई है और वह कोरोना नियमों का पालन भी कर रही है | जिसके कारण कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है | स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है |  सोलन वासियों को बताया जा रहा है कि अगर वह थोड़ी से ढिलाई भी देंगे तो कोरोना उसे अपना शिकार बना सकता है इस लिए बेशक वैक्सीन आ गई है लेकिन लेकिन इस समय और चौकन्ने रहने की आवश्यकता है | 

अधिक जानकारी देते हुए   जिला स्वास्थ्य अधिकारी मुक्त रस्तोगी ने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग करीबन 90 हज़ार सोलन वासियों का कोरोना टैस्ट कर चुका है जिसमे से केवल 6हज़ार 725 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है | उन्होंने बताया कि पहले कोरोना संक्रमण की प्रतिशत सोलन में 8 प्रतिशत थी लेकिन अब संक्रमण घट कर केवल 2 प्रतिशत ही रह गया है | जिसकी मुख्य वजह लोगों की जागरूकता है | उन्होंने कहा कि जब से कोरोना की वैक्सीन आई है तब से शहरवासियों के दिलों से कोरोना का खौफ कम हुआ है लेकिन अभी और ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है तभी कोरोना पर पूर्ण रूप से नियंत्रण किया जा सकता है |