Viral Video: आज से करीब 3 साल पहले चीन के वुहान में पहली बार कोरोना वायरस का पता चला. तब से लेकर अब तक इस खतरनाक वायरस ने पुरी दुनिया की शक्ल बदल दी. पहली बार लोगों को लॉकडाउन और क्वारंटीन जैसे शब्द सुनने को मिले. लाखों लोगों की जान लेने वाले इस वायरस ने हर तरफ तबाही मचा दी. वैक्सीन आने के बाद भी लोगों को अब तक इस वायरस से छुटकारा नहीं मिला है. दुनिया के कई देशों में लगातार कोरोना के नए मरीज़ मिल रहे हैं. हालांकि वायरस पहले से कम खरतनाक हो गया है. लिहाजा दुनिया के ज्यादातर देशों में पहले से कम पाबंदियां देखी जा रही है. लेकिन चीन अब अब भी कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद सख्त है. पिछले दिनों यहां क्रेन की मदद से मरीज को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया.
सोशल मीडिया पर इन दिनों ये वीडियो वायरल हो रहा है. क्रेन की मदद से एक शक्स को घर के ऊपरी मंजिल से बाहर निकाला गया. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स कोरोना पॉजिटिव है. बता दें की चीन की सरकार बेहद सख्त है और यहां ज़ीरो कोविड पॉलिसी अपनाई जा रही है. यानी किसी भी इलाके में अगर कोई एक भी मरीज मिलता है तो उस एरिया को सील कर दिया जाता है.
विज्ञापन