घर में छिप कर बैठा था कोरोना का मरीज़, क्रेन से खींचकर बाहर निकाला; वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: आज से करीब 3 साल पहले चीन के वुहान में पहली बार कोरोना वायरस का पता चला. तब से लेकर अब तक इस खतरनाक वायरस ने पुरी दुनिया की शक्ल बदल दी. पहली बार लोगों को लॉकडाउन और क्वारंटीन जैसे शब्द सुनने को मिले. लाखों लोगों की जान लेने वाले इस वायरस ने हर तरफ तबाही मचा दी. वैक्सीन आने के बाद भी लोगों को अब तक इस वायरस से छुटकारा नहीं मिला है. दुनिया के कई देशों में लगातार कोरोना के नए मरीज़ मिल रहे हैं. हालांकि वायरस पहले से कम खरतनाक हो गया है. लिहाजा दुनिया के ज्यादातर देशों में पहले से कम पाबंदियां देखी जा रही है. लेकिन चीन अब अब भी कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद सख्त है. पिछले दिनों यहां क्रेन की मदद से मरीज को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया.

सोशल मीडिया पर इन दिनों ये वीडियो वायरल हो रहा है. क्रेन की मदद से एक शक्स को घर के ऊपरी मंजिल से बाहर निकाला गया. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स कोरोना पॉजिटिव है. बता दें की चीन की सरकार बेहद सख्त है और यहां ज़ीरो कोविड पॉलिसी अपनाई जा रही है. यानी किसी भी इलाके में अगर कोई एक भी मरीज मिलता है तो उस एरिया को सील कर दिया जाता है.

विज्ञापन

देखें वायरल वीडियो
अपलोड होने के बाद से, वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इतना स्मार्ट, चीनी शैली का आधुनिकीकरण निश्चित रूप से महसूस किया जाएगा.’

बेहद सख्त है चीन
कोरोना को लेकर दुनिया के कुछ सबसे कठिन प्रतिबंधों के बावजूद शहर में मामले बढ़ रहे हैं. चीन की राजधानी बीजिंग में बुधवार को 19 नए मामले सामने आए. बीजिंग एकमात्र प्रमुख चीनी शहर है जिसने अब तक पूरा लॉकडाउन नहीं लगा है. हालांकि, इस महीने की शुरुआत में नेशनल गोल्डन होलीडे की बाद संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले गुरुवार को, बीजिंग में कुछ हाउसिंग एस्टेट और शॉपिंग सेंटरों को मामलों में भारी वृद्धि के कारण बंद कर दिया गया था.

लगातार आ रहे हैं केस
चीन में अन्य प्रमुख आकर्षण हाल के महीनों में कोविड संक्रमणों में वृद्धि के कारण बंद कर दिए गए हैं. इस साल की शुरुआत में, शंघाई डिज़नीलैंड को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया था. जब यह जून में फिर से खुला, तो आगंतुकों को फेस मास्क पहनना पड़ा और सख्त सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना पड़ा.