Coronavirus: हिमाचल में कोरोना के 2645 एक्टिव मरीज, 41 अस्पताल में भर्ती

प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य किया है। सचिवालय औषधालय में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रदेश में प्रतिदिन तीन से चार हजार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

हिमाचल में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को प्रदेश में 564 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है। प्रदेश में 41 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हो गए हैं। यह सभी डाक्टरों की निगरानी में हैं। लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा होने पर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों से इस महामारी के प्रति लापरवाही न बरतने की अपील की गई है। 

प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य किया है। सचिवालय औषधालय में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रदेश में प्रतिदिन तीन से चार हजार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। जिला चंबा, कांगड़ा, शिमला और मंडी में स्थिति चिंताजनक हो गई है। इसका कारण लोगों की लापरवाही भी है।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फील्ड में जाने के निर्देश जारी किए हैं। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है, उन्हें वैक्सीन लगाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। कैबिनेट में कोरोना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। डाक्टरों और पैरा मेडिकल कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के स्थिति में अस्पतालों में सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनना अनिवार्य किया है।

किस जिले में कितने मरीज
कांगड़ा 601, चंबा 445, शिमला 392, मंडी 324, हमीरपुर 183, सिरमौर 167, कुल्लू 164, सोलन 115, बिलासपुर 97, ऊना 76, किन्नौर 51 और लाहौल स्पीति 30 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।  

हिमाचल को मिली पांच लाख कोरोना बूस्टर डोज 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल को पांच लाख बूस्टर डोज की सप्लाई भेज दी है। प्रदेश में मंगलवार से 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को नियमित तौर पर यह डोज निशुल्क लगनी शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोविड टीकाकरण की बूस्टर डोज के लिए जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की घोषणा के अनुसार आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर 18 से 59 वर्ष के पात्र आयु वर्ग को अमृत महोत्सव के तहत बूस्टर डोज सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में निशुल्क दी जाएगी। दूसरी खुराक लेने वाले दिन से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे कर चुके लाभार्थी यह डोज लगवाने के लिए पात्र होंगे। स्वास्थ्य केंद्रों में पंजीकरण करवाकर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।

यह डोज 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 75 दिनों के लिए सभी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में मुफ्त लगाई जाएगी। सभी जिलों को 18 लाभार्थियों के लिए सरकारी सीवीसी में टीकाकरण सत्र की योजना बनाने और उन्हें दैनिक आधार पर कोविन पोर्टल पर प्रकाशित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उद्योग, पंचायती राज संस्थाओं, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा, परिवहन, राजस्व, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, जनजातीय विकास, आयुर्वेद और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को बूस्टर डोज से वंचित लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बता दें कि सिरमौर, शिमला समेत कुछ जिलों में बूस्टर डोज की कमी थी, इस कारण और बूस्टर डोज मंगवाई गई है।