Coronavirus China: चीन में तबाही मचा रहा कोरोना, 10 लाख लोगों की हो सकती है मौत, नई रिसर्च ने दुनिया को डराया

China Coronavirus Death: चीन में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों को लेकर एक चौंकाने वाली रिसर्च सामने आई है। इसमें कहा गया है कि कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही मौतें भी बढ़ेंगी। रिसर्च में कहा गया है कि कम से कम 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

china corona
चीन में बढ़ रहे मौत के मामले।

बीजिंग: चीन ने जनता के विद्रोह के बाद बिना किसी तैयारी के जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दे दी है। इसके बाद चीन के बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। नेचर में छपी स्टडी में दावा किया जा रहा है कि इससे लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के एक संक्रामक-रोग मॉडेलर जेम्स वुड का कहना है कि आने वाले कुछ महीने चीन के लिए सबसे खराब होंगे। लगभग तीन साल से चीन की शी जिनपिंग सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगा रखा था। इसमें लोगों को क्वारंटीन सेंटर ले जाना, अनिवार्य कोरोना टेस्टिंग और कठोर ट्रेसिंग शामिल था। जीरो कोविड पॉलिसी से कोरोना तो नहीं रुका लेकिन चीन में व्यवसाय और दैनिक जीवन प्रभावित हुआ, जिसके बाद जनता ने प्रदर्शन किया। इसे देखते हुए जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी गई है।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना नियमों में ढील देने के दौरान चीन की तैयारी खराब है। बुजुर्गों के टीकाकरण की दर कम है। इसके साथ ही अस्पतालों में ICU और एंटीवायरल दवाओं की भारी कमी है। हांगकांग यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसरों का अनुमान है कि इस तरह से जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने से प्रति 10 लाख लोगों में 684 मौतें हो सकती हैं। चीन की 1.4 अरब आबादी के हिसाब से लगभग 964,400 मौतें हो सकती हैं।

मौतों से बचने का भी बताया तरीका

मेड्रक्सिव प्रीप्रिंट सर्वर पर पिछले सप्ताह जारी एक शोध पत्र में कहा गया कि संक्रमण के बढ़ने से देश भर में कई स्थानीय स्वास्थ्य प्रणालियों पर दबाव बढ़ेगा। अध्ययन के मुताबिक सभी प्रांतों से एक ही समय पर प्रतिबंध हटाने से अस्पताल में भर्ती होने की मांग में 1.5 से 2.5 गुना की बढ़ोतरी होगी। विशेषज्ञों ने कोरोना से बचने का तरीका भी बताया है। उनका कहना है कि अगर बूस्टर डोज और एंटीवायरल ड्रग की संख्या बढ़ाई जाए तो मौतों से बचा जा सकता है।

चीन में बढ़े मौत के मामले

अध्ययन के मुताबित 85 फीसदी को अगर वैक्सीन की बूस्टर डोज और 60 फीसदी को एंटीवायरल से कवर किया जाए तो मृत्यु दर में 26-35 फीसदी की कमी हो सकती है। इस बीच कोरोना के मामलों की जानकारी देना भी चीन ने बंद कर दिया है। सोमवार को 2 दिसंबर के बाद पहली बार चीन के स्वास्थ्य विभाग ने माना है कि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। मौत के दोनों मामले बीजिंग में देखने को मिले हैं। लेकिन चीन का सोशल मीडिया कुछ और ही तस्वीर दिखाता है, जिसके मुताबिक कब्रिस्तानों और दाह संस्कार गृहों के बाहर भीड़ लगी हुई है। बीजिंग के बाहरी इलाके में एक कर्मचारी ने बताया कि दाह संस्कार के लिए लंबी कतारें लगी हैं और लोगों को कम से कम एक दिन का इंतजार करना पड़ रहा है।