भारत में लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या 2500 से ज्यादा है, जो चिंताजनक है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 2706 नए मामले सामने आआए हैं.
भारत में लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या 2500 से ज्यादा है, जो चिंताजनक है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 2706 नए मामले सामने आआए हैं. इस समय पूरे देश में एक्टिव केस की संख्या 17,698 है. बता दें कि पिछले पांच दिन से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते दिन 2828 मामले दर्ज किए गए थे. इस समय पूरे देश में दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.97 प्रतिशत है.
अब तक 193.31 करोड़ टीके लगे
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 193.31 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं, अब तक 85 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 2,78,267 जांचें की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 17,698 है सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है. वहीं, बीते चौबीस घंटों में 2,070 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,26,13,440 है.
कभी नीतीश कुमार के स्टाफ में थे RCP सिंह, केंद्रीय मंत्री बन आंख दिखाई तो JDU ने कर दी छुट्टी
भारत कोरोना से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश
आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका के बाद भारत दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश है. भारत में अब तक कोरोना से 4.32 करोड़ लोग आधिकारिक रुप से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना की वजह से 5.25 लाख लोग अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र रहा है. महाराष्ट्र में 78.8 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए, तो 1.48 लाख लोगों की मौत अकेले इसी राज्य में हुई. केरल देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा राज्य रहा है. केरल में अबतक 65.5 लाख केस सामने आ चुके हैं, तो अबतक 69,687 लोगों की मौत कोरोना के चलते अब तक केरल में दर्ज हुई हैं. कर्नाटक 39.5 लाख संक्रमण के मामलों और 40106 मौतों के साथ देश में तीसरे नंबर पर है. इसके बाद क्रमश: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का नंबर आता है.