Cosmetic Surgery Part 2: देश में घट रहा ब्रेस्ट कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड ! लिपोसक्शन कराने वालों की संख्या सबसे ज्यादा

 भारत में हर साल लाखों लोग कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं. कॉस्मेटिक सर्जरी का मुख्य उद्देश्य शरीर के कुछ हिस्सों को रिशेप करके अच्छा लुक देना होता है. कॉस्मेटिक सर्जरी की इस सीरीज के पार्ट 1 में आपको प्लास्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक सर्जरी के बीच अंतर बताया था.         

 अब आपको भारत में सबसे ज्यादा कराई जाने वाली कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में बताएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश के हजारों लोग हर साल लिपोसक्शन सर्जरी कराते हैं. इसके अलावा ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और राइनोप्लास्टी कराने वालों की तादाद भी काफी है. हिप ऑग्मेंटेशन और फेस सर्जरी का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है. इस बारे में कुछ आंकड़े जान लेते हैं.

भारत में इन 5 तरह की सर्जरी का ट्रेंड सबसे ज्यादा

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एसथेटिक प्लास्टिक सर्जरी (ISAPS) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में भारत में कुल 5.24 लाख लोगों ने अलग-अलग तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी कराईं.

इनमें सर्जिकल प्रोसीजर 2.55 लाख केस में किया गया, जबकि 2.68 लाख लोगों ने नॉन सर्जिकल तरीके से कॉस्मेटिक सर्जरी कराई. खास बात यह रही कि सबसे ज्यादा लोगों ने लिपोसक्शन सर्जरी चुनी. दूसरे नंबर पर राइनोप्लास्टी कराने वालों की संख्या रही. तीसरे नंबर पर ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन, चौथे नंबर पर गायनेकोमैस्टिया और पांचवे नंबर पर फैट ग्राफ्टिंग फेस सर्जरी रही.

  • कम करने के लिए की जाती है.
  • राइनोप्लास्टी सर्जरी में नाक को विभिन्न टेक्निक के जरिए रीशेप किया जाता है.
  • ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन सर्जरी में ब्रेस्ट का साइज बढ़ाकर बेहतर शेप दी जाती है.
  • गायनेकोमैस्टिया सर्जरी में छाती के एक्सट्रा फैट को कम करके रीशेप किया जाता है.
  • फैट ग्राफ्टिंग फेस सर्जरी में शरीर के सभी हिस्सों के ज्यादा फैट को दूसरे हिस्सों में ट्रांसफर किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः बेहतर लुक के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं लोग, यह प्लास्टिक सर्जरी से अलग

क्या घट रहा ब्रेस्ट सर्जरी का ट्रेंड?

आईएसएपीएस की रिपोर्ट के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि देश में ब्रेस्ट से जुड़ी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. साल 2019 में 93,720 केस में ब्रेस्ट की कॉस्मेटिक सर्जरी की गई थी, लेकिन 2020 में यह संख्या घटकर 74,352 रह गई. साल 2018 में भी यह संख्या करीब 90 हजार थी. इनमें सबसे ज्यादा सर्जरी ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन के लिए की गईं.

भारत में कॉस्मेटिक सर्जरी कराने वालों की संख्या में हो रही गिरावट?

  • साल 2015 में कॉस्मेटिक सर्जरी कराने वाले लोगों की संख्या 9.35 लाख से अधिक थी.
  • साल 2016 में कॉस्मेटिक सर्जरी कराने वालों की संख्या 8.78 लाख के करीब थी.
  • साल 2018 में आंकड़ा बढ़ा और 8.95 लाख लोगों ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई.
  • साल 2019 में इस संख्या में बड़ी गिरावट हुई और 6.43 लाख लोगों ने सर्जरी कराई.
  •  साल 2020 में जारी आंकड़ों के मुताबिक केवल 5.24 लाख लोगों ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई.