सौ दिन में महंगाई खत्म नहीं कर पाए, किसानों को नहीं मिल पाया उनकी उपज का वाजिब दाम

सौ दिन में महंगाई खत्म नहीं कर पाए, किसानों को नहीं मिल पाया उनकी उपज का वाजिब दाम

नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगायाकि डबल इंजन की सरकार पांच साल में फेल साबित हुई है और जनता के साथ झूठे वायदे किए गए और बाद में किया कराया कुछ भी नहीं। गरीब तबके के लोगों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया गया। महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त जनता इस चुनाव में पूरा हिसाब करेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर जनता के साथ किये गए वायदों को पूरा करेंगे।

सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने खुलवीं, भाखड़ा, नैला, इल्लेवाल, तरसूह, पुलसैड़ और समतैहण में आयोजित चुनावी सभाओं में भाजपा को आड़े हाथ लिया और कहा कि भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात किया है लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल किया जाएगा। 18 से लेकर 60 साल आयु वर्ग तक की युवतियों व महिलाओं के लिए सम्मान राशि पंद्रह सौ रूपए प्रतिमाह की दर से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर की जाएगी। इसी के साथ राज्य के पांच लाख नौजवानों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
रामलाल ठाकुर ने महंगाई को लेकर सरकार की घेरेबंदी करते हुए कहा कि सौ दिन में महंगाई खत्म करने के लिए बड़े बड़े दावे व वायदे किए गए थे लेकिन क्या ऐसा हो पाया? महंगाई तो चरम पर पहुंच चुकी है और आम आदमी की पहुंच से बाहर है। आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को उनकी उपज की कीमत नहीं मिल पा रही। किसानों को अपने हक के लिए आंदोलन करना पड़ा और कई कई दिनों तक किसान आंदोलनरत रहे।
सवाल यह है कि क्या सरकार ने उनकी कोई सुध ली। इसके साथ ही बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गांव गांव में बैंक खोलने की बातें कही गई थी लेकिन क्या गांव गांव बैंक खुले? उन्होंने कहा कि भाजपा दावा करती है कि गरीबों के लिए मकान बनाए लेकिन सच्चाई यह है कि यह कार्यक्रम तो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के समय शुरू हुआ था। उस समय गांधी कुटीर योजना शुरू की गई थी और गरीब वर्ग के लोगों को लाभ मिला। उसके बाद आतंकवादियों ने इंदिरा जी को छीन लिया तो उसके बाद राजीव गांधी आए और इंदिरा आवास योजना की शुरूआत की थी। यह योजना एससी व एसटी वर्ग के लोगों के लिए लागू हुई थी और गरीब लोगों को मकान तैयार करने के लिए सहायता राशि दी जाने लगी। लेकिन इस सरकार ने स्कीम को बंद कर दिया। सत्ता में आने के बाद इस स्कीम को फिर से शुरू किया जाएगा।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पहले सिलाई मशीनें एससी व एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए दी जाती थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सभी वर्गों को इस योजना के माध्यम से लाभाविंत किया। यही नहीं, गरीब वर्ग के ब्राहम्ण व राजपूत सहित अन्य जाति समुदाय के लोगों को भी मकान बनाने व रिपयेर के लिए सहायता राशि दिए जाने की योजना को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि झूठे वायदे तो भाजपा करती है जबकि कांग्रेस जो वायदा करती है उसे पूरा भी करती है।

हलके में कराए गए विकास कार्यों की बदौलत जनता के बीच

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि वह इस हलके का प्रतिनिधित्व 1985 से कर रहे हैं और अब तक पांच बार मंत्री व विधायक के रूप में जनता की सेवा की है। इस बार भी पार्टी ने उन्हें मौका दिया और वह आज तक हलके में करवाए गए विकास कार्यों की बदौलत जनता के बीच हैं। उन्होंने कहा कि वह जनता को गुमराह करने या फिर बरगलाने का काम नहीं करते बल्कि जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। नयनादेवी की जनता को पता है कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही इस हलके का विकास हुआ है और नब्बे फीसदी विकास केवल कांग्रेस की ही देन है।