सोलन में दिन प्रतिदिन चोरियां की वारदातें बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर नगर निगम सोलन के वार्ड पार्षद बेहद चिंतित नज़र आ रहे है। उन्होंने इन चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक को भी आग्रह किया और उचित कदम उठाने की अपील भी की। यह जानकारी वार्ड नंबर 11 के पार्षद अभय शर्मा ने मीडिया को दी। अभय ने बताया कि कुछ खाना बदोश लोग बाहरी राज्यों से आकर यहां आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है । जो बिना पुलिस वेरिफिकेशन के यहाँ रहते है। वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद आराम से यहाँ से भाग जाते है। इस लिए नगर निगम पार्षदों द्वारा पुलिस अधीक्षक सोलन को इस मामले पर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया।
पार्षद अभय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा एसपी सोलन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्हें सोलन की बिगड़ती स्थिति के बारे में अवगत करवाया गया। अभय ने कहा कि कुछ दिन पहले वार्ड नंबर 11 में लगातार चोरियां हो रही थी। जिसमे चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया था। यह चोर खानाबदोश थे जो बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन के यहाँ रह रहे थे। उन्होंने कहा कि इन चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए बाहर से आने वाले लोगों का पुलिस थाने में वेरिफिकेशन होना चाहिए। इसके लिए सभी पार्षदों ने मिल कर सोलन पुलिस से आग्रह किया गया कि वह कुछ रणनीति बनाए ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके।