Councilor Diwakar Dev Sharma beat Arki assembly election ticket claim

पार्षद दिवाकर देव शर्मा ने अर्की विधानसभा चुनाव टिकट दावेदारी को ठोकी ताल

पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के विधायक राजा वीरभद्र सिंह के स्वर्गवास के बाद अर्की विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं।  अर्की विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग को लेकर  नगर निगम शिमला के वार्ड नम्बर 7 के कांग्रेस पार्षद व अधिवक्ता दिवाकर देव शर्मा ने ताल ठोक दी है। वहीं अर्की विधानसभा क्षेत्र  की जनता ने भी दिवाकर देव शर्मा पर विश्वास जता रही है। #दिवाकर देव शर्मा का कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास जताती है, तो वह पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करँगे।

दिवाकर देव शर्मा का परिचय,
दिवाकर देव शर्मा पिछले 20 सालों से कांग्रेस संगठन से जुड़े हैं। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता है, इसके साथ ही मज्याठ वार्ड के पार्षद हैं। पार्षद रहते हुए 4 सालों में वार्ड में बहुत से विकास कार्यों को अंजाम दिया है।  दिवाकर देव शर्मा अर्की के स्थायी निवासी हैं, और बडोग पंचायत के धार ब्रह्मणा पंजपिपलू गाँव के रहने वाले हैं।  इसके अतिरिक्त पहले #युवा कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। वहीं मौजूदा समय मे प्रदेश कांग्रेस लीगल कमेटी सेल और जिला सचिव  पद पर सेवाएं दे रहे है। इन्होंने अर्की विस् क्षेत्र भी कई मुद्दों पर आवाज उठाई है।